सीजी क्रांति/खैरागढ़। समीपस्थ ग्राम कुकुरमुड़ा में दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद को शांत कराना एक युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम कुकुरमुड़ा में शनिवार 6 नवंबर की शाम तकरीबन 6:30 बजे गांव में मातर का कार्यक्रम हो रहा था इसी दरमियान नागपुर निवासी लक्की पिता रामखिलावन साहू उम्र 23 साल जो दीपावली त्यौहार में गृहग्राम ग्राम कुकुरमुड़ा आया था।
शनिवार 6 नवंबर की शाम तकरीबन 6:30 बजे गांव में मातर का कार्यक्रम के दौरान आरोपी लक्की साहू शराब के नशे में अमर पिता विनोद पाल 27 साल के साथ मारपीट कर रहा था। इसी बीच गांव के ही युवक युवराज धुर्वे उम्र 23 वर्ष ने बीच-बचाव का प्रयास करने लगा तभी लक्की साहू ने आक्रोशित होकर युवराज धुर्वे को चाकू मारकर घायल कर दिया।
जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवराज के परिजनों ने उसे उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भिलाई रिफर कर दिया है. प्रार्थी ग्राम कुकुरमुड़ा निवासी अमर पिता विनोद पाल उम्र 27 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी लक्की साहू के विरूद्ध आईपीसी की धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में उपजेल सलोनी भेज दिया है.