Previous slide
Next slide

अधिवक्ता शंकर यादव बने खैरागढ़ कोसारिया यादव समाज के अध्यक्ष


सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर के प्रतिष्ठित अधिवक्ता शंकर यादव को सर्वसम्मति से खैरागढ़ कोसारिया यादव समाज का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर यादव समाज में हर्ष का माहौल है। बता दें कि हाल ही में ईश्वर यादव को कोसारिया समाज जिला केसीजी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। उसके बाद कोसारिया समाज में नए सिरे से युवा, उर्जावान, वरिष्ठ और अनुभवी लोगों को समाज के सुचारू संचालन के लिए जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।

शंकर यादव के नगर अध्यक्ष बनने पर यादव समाज के सूर्यकांत यादव, शंकर यादव, रामानंद यादव, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष राधेश्याम यादव, महेश यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, जनक यादव, कन्हैया यादव, अजय यादव, मनोज यादव, अजीत यादव, जीत यादव, संजय यादव, कौशल यादव समेत समाज के लोगों ने नई जिम्मेदारी के लिए शंकर यादव को शुभकामनाएं दी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!