सीजी क्रांति/खैरागढ़। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव कोमल जंघेल (Ex MLA Komal janghel) ने गांवों में निर्मित अटल चौक के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से मुलाकात की है।
इसे भी पढ़ें : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, इतने दिन तक बंद रहेगी शराब दुकानें…
कोमल जंघेल ने बताया कि अटल चौक के जीर्णोद्धार को लेकर दो साल पहले भी प्रदेश सरकार से मांग की गई थी लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की 15 वे वित्त की राशि जो प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंचों को प्राप्त होता है उस राशि के कुछ अंश से अटल चौक की मरम्मत, जीर्णोद्धार या पुनः निर्माण या सौदर्यीकरण के नाम पर खर्च करने का आदेश जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायतो को प्रसारित करे तो निश्चित ही यह कार्य पूर्ण हो जावेगा।
इसे भी पढ़ें – भाजयुमो ने मनाया स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस
उन्होंने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजयेपी के नाम पर चौक का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने निर्माण कराया था।