न्यूज़ डेस्क। अफगासनिस्तान में आये भूकंप से 250 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे अफगासनिस्तान में हड़कंप मच गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीवृता 6.1 मापी गई है। वहीं 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है।
यह भी पढ़ें….छात्र ने सुसाइड नोट में लिखा….’मेरे जाने के बाद मेरे माता पिता को समझ में आएगी मेरी कीमत’ और लगा ली फांसी…!
बता दें यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके इतने जबरदस्त थे कि इस्लामाबाद सहित बाकी शहरों में भी ये महसूस किया गया है।
यह भी पढ़ें….Video…नशे में धुत लड़की की हुड़दंग; पुलिसकर्मी के बाल खींचे और चलाए लात-घूंसे, महिला का वीडियो वायरल…देखें
वहीं मंगलवार की देर रात पाकिस्तान में भी भूकंप महसूस किया गया था। रात 2:25 मिनट पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि भूकंप आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है।