बिलासपुर। आईटीआई कर रहे छात्र ने मोबाइल में मैसेज लिख कर आत्महत्या कर ली। छात्र के द्वारा रोशनदान में फांसी लगा कर आत्महत्या की है। मरने से पूर्व छात्र ने मोबाइल में मैसेज भी लिखा है, पर उसे किसी को सेंड नही किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है। जाजंगीर जिले के पामगढ़ में रहने वाले उमेद राय का 21 वर्षीय बेटा अंकित राय आइटीआइ का छात्र है। वह अपने मामा सीताराम के बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित घर में रह कर पढ़ाई करता था। इसके अलावा वह अपने मामा के निर्माणाधीन मकान की देखरेख भी करता था। रविवार को उनके मामा सीताराम परिवार के साथ पामगढ़ गए थे। घर में अंकित अकेले था।
यह भी पढ़ें….3 जवान शहीद: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर CRPF की रोड ओपनिंग पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर किया हमला
अंकित ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की देर रात जब उनके मामा सीताराम घर आए। इसके बाद उन्हें अपने भांजे के आत्महत्या की जानकारी मिली। उन्होंने घटना की सूचना तत्काल सरकंडा पुलिस को दी। सरकंडा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब में मिले मोबाइल पर एक मैसेज लिखा था। इसमें मेरे जाने के बाद मेरे माता-पिता को मेरी कीमत पता चलेगी लिखा था। हालांकि मैसेज को किसी को सेंड छात्र ने नही किया है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। आज सुबह सिम्स में शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है।
यह भी पढ़ें….प्रमोशन-ट्रांसफर खबर…. दुर्ग सहित 8 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, पदोन्नति के साथ हुए तबादले…
सरकंडा थाना प्रभारी हरीशचंद्र तांडेकर ने बताया कि घटना के बाद अंकित के माता पिता बदहवास है। ऐसे में उनसे घटना के संबंध में पूछताछ नहीं हो पाई है। एक-दो दिन बाद पुलिस अंकित के माता-पिता से घटना के संबंध में पूछताछ करेगी। इससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट होगा।