सीजी क्रांति/रायपुर. रायपुर में ई-रिक्शा चालक चालक की बेसबॉल बैट से बेरहमी से पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दिल्ली से धर-दबोचा है. एंटी क्राइम युनिट और गुढ़ियारी पुलिस ने चारों आरोपी प्रिंस बागड़े, अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी लगातार एक शहर से दूसरे शहर भाग रहे थे.
पुलिस ने सभी आरोपियों का सिर मुंडवा कर जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश बोलते रहे कि, गुडागर्दी पाप है, पुलिस हमारी बाप है. पुलिस ने बदमाशों से उठक-बैठक भी लगवाई. बता दें कि 15 जुलाई की रात में ई-रिक्शा चालक शंकर सिंह ठाकुर उर्फ बन्ना को उसके पुराने दोस्त प्रिंस बागड़े ने फोन कर रामनगर के बुद्ध चौक बुलाया.
शंकर के पहुंचने पर प्रिंस ने सामान्य बातचीत कर उसे अपने घर ले गया. इसके बाद प्रिंस अपने दोस्तों के साथ मिलकर शंकर सिंह को बेसबॉल बल्ले से जमकर पीटा और चाकू से भी हमला किया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. शंकर को मरा समझकर मंदिर हसौद इलाके में फेंक दिया था. अगले दिन सुबह पीड़ित एक युवक की मदद से अस्पताल पहुंचा था. इसके बाद गुढ़ियारी पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.
यह भी पढ़ें : बालोद के उफनते नाले में कार समेत बहे 6 युवक, कवर्धा में पुल पार करते बहा ट्रेक्टर
पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से स्थान बदल-बदल कर लुक-छुप रहे थे. पुलिस की स्पेशल टीम बदमाशों का लगातार पीछा कर रही थी. आरोपी उज्जैन, मथुरा, दिल्ली, कन्नौज, जबलपुर और दूसरे स्थानों से भाग रहे थे.
ये रहे गिरफ्तार आरोपी
- प्रिंस बागडे पिता रविन्द्र बागडे उम्र 23 वर्ष सा0 जनता कालोनी थाना गुढियारी रायपुर
- अंकुश रहंगडाले पिता लक्ष्मण रहंगडाले उम्र 21 वर्ष सा0 चिरकुटी मंदिर गोंदवारा रोड थाना गुढियारी रायपुर
- अनिल सिन्हा ऊर्फ बाबू पिता डरेवल सिन्हा उम्र 22 वर्ष सा0 गोगांव तालाब घिरपाट मंदिर के पास थाना गुढियारी रायपुर
- ललित गौरे पिता स्व० बालकदास गौरे उम्र 24 वर्ष सा० कृष्णा नगर गली नं0 3 थाना गुढियारी रायपुर