घूसखोर बाबू गिरफ्तार: एसीबी ने SDM के क्लर्क को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा…

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एसडीएम के क्लर्क को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

सीजी क्रांति/रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एसडीएम के क्लर्क को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी क्लर्क राजस्व रिकार्ड में सुधार करने के लिये रिश्वत ले रहा था.


दरअसल नारायणपुर निवासी ललदेव देवांगन ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) जगदलपुर के कार्यालय में भ्रष्ट लिपिक की शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि उसके द्वारा पूर्व में खरीदे गये भूमि के राजस्व रिकार्ड में सुधार करवाने हेतु एसडीएम न्यायालय में आवेदन किया था.

सुनवाई के बाद एसडीएम ने उसके पक्ष में दो माह पूर्व ही आदेश पारित कर दिया गया था. लेकिन नारायणपुर कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 संकेर कुमेटी द्वारा आदेश को प्रतिलिपि शाखा में अगली कार्यवाही हेतु भेजने के लिये 8000 रूपये रिश्वत की मांग की जा रही थी. प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था बल्कि रिश्वत लेते रंगे हाथों आरोपी को पकड़वाना चाहता था.

शिकायत सत्यापन पर सही पाये जाने से ट्रेप आयोजित कर आज 11 जुलाई को आरोपी संकेर कुमेटी को एसडीएम कार्यालय में प्रार्थी से राशि 8हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!