सीजी क्रांति/जगदलपुर. शहर के अनुपमा चौक में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है परिवार के छोटे बेटे ने ही मा और बड़े भाई की हत्या की थी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी और खुद से ब्लेड से घायल कर लिया था.
यह भी पढ़ें : केदार कश्यप को मिला संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार, देर रात जारी हुआ आदेश…
बता दें कि गुरूवार की सुबह शहर के अनुपमा चौक में गुप्ता परिवार के मकान में घुसकर अशात हमलावरों ने गायत्री गुप्ता (50वर्ष) उनके पुत्र नीलेश गुप्ता 32द्ध के सिर में तेज धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी वहीं घटना से दूसरा पुत्र नितेश गुप्ता उर्फ गोलू (29 वर्ष) मामूली रूप से घायल हो गया. जिसे मेकाज में भर्ती करवाया गया है. सुबह पड़ोसियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. बताया गया कि मृतका गायत्री गुप्ता विधवा है. वे अपने दो बेटों के साथ रहती थीं घर के सामने ही उनका किराना दुकान भी है.
पुलिस को गुमराह करने बनाई झूठी कहानी…
आरोपी नितेश गुप्ता ने वारदात के बाद पुलिस से बचने झूठी कहानी गढ़ी थी. उसने पुलिस को बताया था कि देर उनके मकान से लगे त्रिशला ज्वेलर्स मे कुछ लोग दाखिल हो रहे थे. इसी दौरान वो जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद लूटेरों ने घर में घुसकर नितेश को बांधकर मारपीट की. मां और बड़े भाई को हमलावरों ने हथौड़े से मारकर हत्या कर दी.
मां और भाई पर पहले तवा से किया हमला, फिर रस्सी से गला घोंटकर की हत्या
आरोपी नितेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि दोनों भाइयों के बीच शादी और प्रापर्टी को लेकर विवाद होता रहता था. 11 जुलाई की रात में दोनों भाई के बीच झड़प हुई और गुस्से में आकर उसने बड़े भाई पर तवा से हमला कर दिया. जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान लड़ाई शांत कराने मां आ गई तो उस पर भी बर्तन से हमला कर दिया. नितेश ने इसके बाद खून से लथपथ पड़े बड़े भाई और मां की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसने डकैती जैसी माहौल क्रिएट कर खुद को रस्सी से बांधा और पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी बनाई.
यह भी पढ़ें : घूसखोर बाबू गिरफ्तार: एसीबी ने SDM के क्लर्क को 8 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा…