सीजी क्रांति/बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम भेड़ी में आंगनबाड़ी के बाहर खेलते-खेलते नाले में बहे मासूम नैतिक सिन्हा का शव 3 कि.मी. दूर झाड़ियों में फंसा मिला है.
मंगलवार की दोपहर हुई इस घटना के बाद से प्रशासन की टीम मासूम की तलाश में लगी हुई थी. हादसे के बाद में मासूम के परिजन सदमे में है. 20 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूरी पर ग्राम बड़गांव के नाले के पास झाड़ियों में तीन साल के मासूम नैतिक का शव फंसा मिला.
बता दें कि बालोद जिले के ग्राम भेड़ी में ग्राम पंचायत से लगे आंगनबाड़ी में मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे 3 साल का नैतिक सिन्हा पिता वासुदेव सिन्हा पढ़ने गया था. जहां वो बच्चों के साथ बाहर खेल रहा था और खेलते-खेलते पास के नाले में बह गया. घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डौंडीलोहारा एसडीएम पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्चे की काफी तलाश की.
कलेक्टर ने जांच समिति का किया गठन, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट
ग्राम भेड़ी में मासूम के नाले में बहने की घटना की जांच के लिये कलेक्टर 4 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. कमेटी से 3 दिन में रिपोर्ट मांगा गया है. अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित किया गया है, जिसमें सदस्य के तौर पर डौण्डीलोहारा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), बालोद जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सचिव और ग्राम पंचायत भेड़ी को नियुक्त किया गया है.
यह भी पढ़ें : बालोद के उफनते नाले में कार समेत बहे 6 युवक, कवर्धा में पुल पार करते बहा ट्रेक्टर