CM भूपेश बघेल से न प्रदेश संभल रहा न विधायक -नीलेश यादव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से न प्रदेश संभल रहा न विधायक नीलेश यादव

सीजी क्रांति/खैरागढ़. रामानुगंज से विधायक बृहस्पत सिंह और स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के विवाद को लेकर छत्तीसगढ़ में मचे सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी के श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश महासचिव नीलेश यादव ने CM भूपेश बघेल की भूमिका पर सवाल उठाया है.

श्री यादव ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विधायक बृहस्पत सिंह के कार में तोड़ फोड़ की गई व उनके द्वारा आरोप लगाए गए कि टी.एस. सिंहदेव मुख्यमंत्री बनने के लिए उनकी हत्या करवाना चाहते हैं.

इस पर जब गृह मंत्री द्वारा इस घटना के जांच का वक्तव्य दिया जा रहा था जिस पर विधायक बृहस्पत सिंह को बिना जांच जेड प्लस सेक्यूरिटी देना व गृहमंत्री के वक्तव्य से एक तरफा झुकाव देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव भावुक होकर सदन से निकल गए है.

छत्तीसगढ़ के इतिहास की यह एक बड़ी घटना है जिसमे कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं के इस नूराकुश्ती में प्रदेश की जनता पीस रही है. छत्तीसगढ़ की जनता ने बहुत ही आशाओं के साथ इस सरकार का चयन किया. कांग्रेस को बढ़ चढ़ कर वोट किया लेकिन उनके द्वारा किये गए वादे को पूरा करने के बजाए यह सरकार आपस के झगड़ो में उलझी हुई है अब तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जनता ढाई साल इस सरकार को झेल चुकी है अब ढाई साल और बर्दाश्त करना होगा.

नीलेश यादव ने सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इस घटना की प्रेस कॉन्फ्रेंस बिलासपुर में हो रही थी तो मुख्यमंत्री सो रहे थे. 22 विधायक मुख्यमंत्री के बगैर जानकारी के अपने ही सरकार के वरिष्ठ स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ एकजुट हुए और इसकी जानकारी मुख्यमंत्री को नही थी यह हास्यस्पद है.

इसके पीछे मौन सहमति बघेल जी की थी इसलिए यह सब संभव हो पाया अगर थोड़ी देर यह मान भी लिया जाए कि इस घटना से मुख्यमंत्री अवगत नही थे तो क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के यह विधायक मुख्यमंत्री से संभल नही रहे है.

यह सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी बहुत कम समय मे अपने योजनाओं या कार्यशैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता के बीच से अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है व कांग्रेस पार्टी के विधायक असमंजस में नजर आ रहे है और इस तरह से पूरे प्रदेश में शीर्ष नेताओं के झगड़े अब सार्वजनिक होने लगे है फलस्वरूप कांग्रेस पूरे प्रदेश में दो गुटों में बट चुकी है जिससे जनता भी परेशान है कि यह सरकार अपने समस्याओं को सुलझाने में समर्थ नही दिख रही तो जनता की समस्याओं को कैसे सुलझाया जाएगा.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

1 thought on “CM भूपेश बघेल से न प्रदेश संभल रहा न विधायक -नीलेश यादव”

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!