BEOकार्यालय का रिश्वतखोर बाबू निलंबित, हर काम के लिए शिक्षकों से करता था वसूली

CGKRANTI LOGO
file photo


सीजी क्रांति न्यूज/कोरबा। कोरबा के बीईओ आफिस में शिक्षकों से रिश्वतखोरी करने वाले बाबू का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी शनिवार को निलंबन आदेश जारी किया है। वायरल वीडियो में बाबू बीईओ के नाम पर शिक्षकों से रिश्वत की मांग करने नजर आया था।

गौरतलब हैं कि कोरबा बीईओ संजय अग्रवाल कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ बाबू हरिशरण यादव के द्वारा लगातार शिक्षकों से रिश्वतखोरी की जा रही थी। शिक्षकों के हर एक काम के लिए पैसा वसूलने का ऐसा ही विडियों एक दिन पहले सामने आया था। विडियों में कार्यायल का बाबू बकायदा वसूले गये पैसों में बीईओं को देने की बात कहता नजर आ रहा हैं। डीईओ जी.पी.भारद्वाज ने जांच में दोषी पाये गये बीईओं कार्यालय के बाबू हरिशरण यादव के खिलाफ कारते हुए निलंबित कर दिया है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!