सीजी क्रांति/जांजगीर-चांपा. सेंट्रल स्कूल में एक छात्रा के साथ ऐसा वाक्या हुआ जिसके बाद हड़कंप मच गया. किसी ने छात्रा की पानी बोतल में एसिड मिला दिया. छात्रा पानी पीते ही चीख पड़ी. मुंह में जलन होने लगी. इसके बाद छात्रा ने बॉटल का पानी नीचे गिराया तो उसमें झाग बनने लगे. क्लास रूम में एक लेटर भी मिला है जिसमें लिखा है- ‘स्कूल स्टॉफ कितना भी प्रयास करले उस तक नहीं पहुंच सकते. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले छात्रा की पानी की बॉटल में किसी ने वॉशिंग पाऊडर मिला दिया था.
मिली जानकारी अनुसार जांजगीर के सेंट्रल स्कूल में सोमवार को दोपहर एक बजे 11वीं की छात्रा अपनी सहेलियों के साथ खेल मैदान गई थी. वहां से लौटने के बाद छात्रा ने अपनी बैग से बॉटल निकाला और पानी पीने लगी. मुंह में तेज जलन होने पर उसने बॉटल का पानी जमीन में गिराया तो उसमें झाग बनने लगा. पीड़ित छात्रा ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. आनन-फानन में स्कूल पहुंचे छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को जमकर खरी खोटी सुनाई.
बताया जा रहा है कि 11वीं के सभी छात्रों के अंग्रेजी की कॉपी को जप्त कर लिया गया है. हैंडराइटिंग मिलान कर इसे लिखने वाले तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. इधर जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिली है पर किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है. शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी.