जालबांधा उपतहसील…तड़फड़ एक्शन, खैरागढ़ नायब तहसीलदार रश्मि दुबे बतौर अफसर पोस्टेड!

जालबांधा उपतहसील…अस्थायी भवन का चिन्हांकन
जालबांधा उपतहसील…अस्थायी भवन का चिन्हांकन

सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को तड़​फड़ एक्शन जारी है। कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं को पूरा करने में मुखर नजर आ रही है। वही वायदों को सही तरह से अमल में लाने के लिए प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी है। इसी कसवाट के चलते जालबांधा को उपतहसील का दर्जा मिलने के साथ ही अस्थायी भवन का चयन भी कर लिया है। वही उपतहसील को लेकर तड़फड़ एक्शन लेते हुए खैरागढ़ नायब तहसीलदार रश्मि दुबे बतौर अफसर पहली पोस्टिंग कर दी है।

यह भी पढ़ें…भूपेश ‘कका’ के सामने, शिवराज ‘मामा’ फ्लाप, चाउर वाले ‘बाबा’ भी बेहाल

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित होने के महज कुछ घंटो बाद जालबांधा को उप तहसील का दर्जा सीएम ने दिया जिसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को एसडीएम टंकेश्वर साहू, एसडीओपी दिनेश सिंहा, जनपद सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने अधिकारियो कर्मचारियो के साथ जालबांधा पहुॅचकर स्थल निरीक्षण किया, ग्राम पंचायत कार्यालय के पुराने भवन मे नए भवन निर्माण तक अस्थाई रूप से उप तहसील कार्यालय प्रांरभ करने की स्वीकृति बनी जिसके बाद एसडीएम टंकेश्वर साहू ने नायब तहसीलदार रश्मि दुबे को जनहित और सुविधा को देखते हुए आगामी आदेश तक उप तहसील कार्यालय मे पदस्थ करने का आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ें…विधायक यशोदा के माइक थामते ही अंधेरे में डूब गया शहर!

उल्लेखनीय है कि जालबांधा इलाके मे उपतहसील का मांग काफी लंबे अरसे से की जा रही थी, विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने इस मांग को प्रमुखता से मेनफिस्टो मे शामिल किया और जीत के फौरन बाद सालो पुरानी मांग पर मुहर लगा दी जिसके बाद उपतहसील के सेटअप, अधिकारी कर्मचारी की तैनाती सहित कार्यालय भवन की कवायद शुरू हो गई है। सोमवार को तहसीलदार प्रीतम साहू, चौकी प्रभारी पवन पटवा, सरपंच दीनदयाल सिंहा सहित अन्य अधिकारियो व जनप्रतिनिधियो के साथ एसडीएम ने स्थल निरीक्षण किया और अस्थाई रूप से आफिस शुरू करने नायब तहसीलदार की पोस्टिंग भी कर दी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!