सीजी क्रांति/खैरागढ़। निर्वाचित होने के बाद विधायक यशोदा वर्मा की पहली सभा में माइक थामते ही पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। करीब आधे घंटे तक अंधेरे का सामना करना पड़ा। तब तक विधायक का पूरा भाषण ही समाप्त हो गया।
दरअसल, राजीव चौक में आयोजित कांग्रेस की आभार सभा के दौरान मंचस्थ नेताओं ने संबोधित किया। इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा को संबोधन के आमंत्रित किया गया। विधायक यशोदा ने हाथों में माइक थामकर बोलना शुरू ही किया था कि बिजली चली गई। आधे घंटे तक पूरा एरिया अंधेरे में डूबा रहा। इस दौरान इधर—उधर से व्यवस्था कर भाषणबाजी समाप्त की। सभा होने के बाद मंचस्थ कांग्रेसी नेता चले गए।
यह भी पढ़ें…रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान राजनांदगांव में सर्वाधिक किसानों की हुई मौत— जितेंद्र मुदलियार
सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि मेरी जीत के सही हकदार खैरागढ़ विधानसभा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा, साढ़े पांच बजे मुझे जीत का प्रमाण पत्र मिला। जीत के बाद मैं खैरागढ़ नहीं आई, जनता को किया वादा को पूरा करने की सोच लेकर हम लोग सीधे रायपुर गए। वहां मुख्यमंत्री से कहा कि मैं जीतने के बाद खैरागढ़ नहीं गई हूं सीधे रायपुर आपके पास आई हूं। मैं चाहती हूं मेरे खैरागढ़ पहुंचने से पहले आप खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दें।
यह भी पढ़ें…विधायक यशोदा बोलीं— मुझसे गलती होगी, तो बताना जरूर, जनता के सहयोग से ही निभा पाउंगी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा करती है। साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बनाने की घोषणा को पूरा कर दिया। यशोदा वर्मा ने कहा कि मैं आप लोगों के बीच ही सरपंच और जिला पंचायत सदस्य बनी। आज मुझे विधायक पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। काम के दौरान मुझसे कुछ गलती होगी, तब आप लोग बताना जरूर। आप लोगों के सहयोग से ही मैं इस जिम्मेदारी को पूरा कर पाउंगी।