Previous slide
Next slide

राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्वीटर अकाउंट का संचालन प्रारंभ, 19 मई को हुआ था हैक

अनुसुइया उइके
File Photo

सीजी क्रांति/रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके का आज ट्वीटर अकाउंट का संचालन पुनः प्रारंभ हो गया है। 19 मई को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसे बहाल कर लिया गया है। आज से इसमें राज्यपाल सुश्री उइके के ट्वीटर अकाउंट (@GovernorCG) में पोस्ट ट्वीट करना शुरू कर दिए गए है।

यह भी पढ़ें… सीएम को गोली मारने की धमकी…सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश बघेल दी गोली मारने की धमकी, गैर जमानती धाराओं में युवक गिरफ्तार!

बता दें कि 19 मई की सुबह राज्यपाल अनुसुइया उइके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को अज्ञात लोगों ने हैक कर लिया था। इसकी सूचना तब मिली जब गवर्नर अनुसुइया उइके के ट्विटर अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई बार ट्वीट किया गया। इस दौरान उनके हैंडल से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर 17 बार पोस्ट किया गया।

यह भी पढ़ें… CISF भर्ती परीक्षा का मुन्ना भाई कौन?…डमी कैंडिडेट की तलाश में MP-UP में छापे; 4 युवकों के नाम सामने आए, मुरैना और आगरा भेजी गई दुर्ग पुलिस की टीम

उक्त ट्विटर हैंडल को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हैक कर लिया गया था, जिससे इसका संचालन नहीं हो पा रहा था। साथ ही राज्यपाल व राजभवन की गतिविधियों को उक्त ट्विटर एकाउंट के माध्यम से साझा नहीं किया जा रहा था।


इस संबंध में संचालनकर्ता एजेंसी द्वारा प्रभारी अधिकारी, साईबर सेल को लिखित शिकायत कर कार्यवाही का अनुरोध किया गया है। राजभवन सचिवालय ने भी एजेंसी द्वारा प्राप्त आवेदन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर तथा साईबर सेल की शाखा को अग्रेषित कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु कहा है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!