जालबांधा उपतहसील…अस्थायी भवन का चिन्हांकन, नोटिफिकेशन आते ही कामकाज होगा शुरू

जालबांधा उपतहसील…अस्थायी भवन का चिन्हांकन
जालबांधा उपतहसील…अस्थायी भवन का चिन्हांकन

सीजी क्रांति/खैरागढ़। जालबांधा उपतहसील के लिए अस्थायी भवन का चयन कर लिया गया है। शुरूआती दौर के कामकाज के लिए पंचायत भवन के पास ही जगह चुना गया है। यहां खाली पड़े भवन में अस्थायी उपतहसील लगाने की बात सामने आ रही है।
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल द्वारा उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जिला निर्माण, तहसील और उपतहसील की सौगात ​दी है। इसके बाद प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें…विधायक यशोदा के माइक थामते ही अंधेरे में डूब गया शहर!

प्रशासन ने कामकाज के लिए भवन तालाशना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में एसडीएम टंकेश्वर साहू, एसडीओपी दिनेश सिन्हा और जनपद पंचायत सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने ग्राम पंचायत जालबांधा का दौरा कर स्थल का निरीक्षण किया। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो पंचायत के पास खाली पड़े भवन में अस्थायी रूप से उपतहसील कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। जबकि बाद में उपतहसील के लिए नए भवन का निर्माण कराया जाएगा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!