खैरागढ़ उपचुनाव: कल सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग, संवेदनशील, अति संवदेनशील इलाकों के लिए इस तरह की है तैयारी

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव
FILE PHOTO

सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव के लिए रविवार की शाम प्रचार थम गया है। अंतिम दिन कांग्रेस व भाजपा ने मोटरसाइकिल रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। हालांकि कोई बड़ी सभा नहीं हुई। मंगलवार को सुबह सात से शाम पांच बजे तक यहां मतदान होगा।

यह भी पढ़ें…आचार संहिता का उल्लंघन मामला: डीएफओ दिलराज की फर्जी शिकायत, जांच के बाद ​क्लीनचीट भी मिल गई…इधर शिकायतकर्ता को कुछ पता ही नहीं!

प्रशासनिक चुनावी तैयारी के अगले दौर में सोमवार को मतदान दलों की रवानगी हुई। बीज निगम के कार्यालय वाले परिसर से चुनाव सामग्रियों के वितरण के बाद दलों को सुबह 7.30 बजे से रवाना करना शुरू कर दिया। निर्वाचन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने बताया कि पहले दूरस्थ मतदान केंद्रों के दलों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ रवाना किया गया। बाद में मैदानी इलाकों के लिए मतदान दलों की रवानगी हुई। इसके लिए प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी।

मंगलवार को खैरागढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र सरकार से आए अधिकारी की निगरानी में होगा। 150 संवेदनशील, अति संवदेनशील व राजनैतिक संवेदनशील केंद्र में वेबकास्टिंग और माइक्रो आब्जर्वर पैनी नजर रखेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में विधानसभा उप निर्वाचन में शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए सभी मतदान केंद्रों में सतत निगरानी, निरीक्षण एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें…जातिवाद और योग्यता में योग्यता का चुनाव हो-आकांक्षा सिंह

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 291 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें सतत चौकसी के लिए 150 मतदान केंद्र मेंं लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा नियंत्रण रखा जाएगा।

बताया गया कि 50 मतदान केंद्रों में केंद्रीय शासन, केंद्रीय उपक्रम के अधिकारियों, कर्मचारियों को माइक्रो आर्ब्जवर के रूप में मतदान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है। मतदान केन्द्रों में सतत निरीक्षण व निगरानी की व्यवस्था की गई है। 91 मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारियों को स्टिल कैमरा उपलब्ध कराया गया है।

जिससे महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी कर सकेंगे। इससे यहां होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 155 संवेदनशील, अति संवदेनशील एवं राजनैतिक संवेदनशील मतदान केन्द्र है। जहां वेबकास्टिंग अथवा माइक्रो आब्जर्वरों के माध्यम से मतदान पर सतत निगरानी रखी जाएगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!