समाज के विकास में महिलाओं का अहम योगदान – विप्लव

समाज के विकास में महिलाओं का अहम योगदान - विप्लव

सीजी क्रांति/खैरागढ़। जालबांधा में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयोजित खेलकूद ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगता और आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सहकारिता विभाग के सभापति विप्लव साहू शामिल हुए.

इस अवसर पर विप्लव साहू ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत सही मायनों में तभी विकास करेगा जब ग्राम उद्योग ही देश का नेतृत्व करेगा.

उन्होंने समाज के समग्र विकास के लिए महिला उत्थान को आवश्यक बताते हुए कहा अभी सिर्फ 30 साल से महिला वर्ग को शिक्षा और सभी क्षेत्रों में संविधान की बदौलत आगे आने का मौका मिला और बिहान और महिला समूह की सफलता ने विकास के नए दरवाजे खोले हैं.

कार्यक्रम में डॉ.भोला साहू, बीरेंद्र निर्मलकर, यादराम साहू, डॉ संतोष मारिया, विजय लहरे, माइंड ट्रेनर फुलदास साहू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!