सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने दुर्ग पुलिस में पदस्थ भीम सिंह यादव को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि ईडी की 7 सदस्यीय टीम ने 2 नवंबर को हाउसिंग बोर्ड जामुल में छापेमार कार्रवाई की थी। जहां पेशे से ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के घर का ताला तोड़कर अंदर रखे ढाई करोड़ रुपए नकदी जब्त किया था। पुलिस सट्टा मामले में भीम यादव और उसके साथी असीम दास उर्फ बप्पा से ईडी की पूछताछ जारी है।
इससे पहले ईडी ने रायपुर स्थित एक होटल की पार्किंग और कमरे से 5.39 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था। इस दौरान बप्पा के साथ दुर्ग पुलिस में पदस्थ सिपाही भीम भी ईडी के रडार पर आया था।
बताया जा रहा है कि इस काले कारोबार में भीम के अलावा उसके दो छोटे भाई सिपाही सहदेव और अर्जुन भी संलिप्त हैं। पहले ही सहदेव के खिलाफ ऑनलाइन सट्टा को लेकर जांच हुई और तत्कालीन एसपी अभिषेक पल्लव ने सस्पेंड किया था।