पूर्व पीएम इनरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसा भड़की, इस्लामाबाद और पंजाब में 144 लागू, पूरे देश में इंटरनेट बंद


सीजी क्रांति/डेस्क। पाकिस्तन के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा की चपेट में आ गया है। राजधानी इस्लामाबाद और पंजाब प्रांत में दो दिन के लिए धारा 144 लागू की गई है। पेशावर में 30 दिनों के लिए धारा 144 लगाई गई है।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस को जला दिया। कराची के कैंट एरिया में हमला की भी खबर सामने आ रही है।पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने आगजनी और तोड़फोड़ कर हिंसा फैला रहे हैं।

बता दें कि आर्मी ने इमरान खान को अल कादिर यूनिवर्सिटी स्कैम केस में मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। इनमरान पर अरबों रुपए के घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। इमरान हाईकोर्ट में 2 मामलों में जमानत के लिए पहुंचे थे, जहां पाकिस्तान रेंजर्स ने उन्हें अरेस्ट किया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!