सीजी क्रांति/खैरागढ़। लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे मनरेगा अधिकारी—कर्मचारियों के समर्थन में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनुशंसा पत्र लिखा है।
श्री जैन ने बताया है कि प्रदेश में 15 साल से लागू महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत नियुक्त अधिकारी—कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के साथ—साथ राज्य स्तर पर अपनी सेवाएं पूरी ईमानदारी के साथ दे रहे है। नियमित अधिकारी—कर्मचारियों की तुलना में मनरेगा के संविदा अधिकारी—कर्मचारियों का वेतन आधे से भी कम है।
श्री जैन ने मुख्यमंत्री से महात्मा गांधी नरेगा योजना के सभी पदों अस्थायी पदों के विरूद्ध स्थायी पदों का सृजन कर संविदा पर नियुक्त सभी अधिकारी—कर्मचारियों नियमित करने की मांग की है।
संविदा अधिकारी—कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग का समर्थन करने पर शिखा दीक्षित, उपेंद्र वर्मा, लक्ष्मी नारायण सोनी, अजय गेडाम, द्वारिका साहू, ईश्वर मण्डावी, खगेश्वर धुर्वे, कामेश साहू, जॉनसन मिंज, अंजली खुटेल, पद्मावती धुर्वे सहित संविदा अधिकारी—कर्मचारियों ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद जैन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।