दुर्ग यूनिवर्सिटी का टाइम टेबल जारी…जानिए किस मोड में होगी परीक्षा!

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सीजी क्रांति/खैरागढ़। हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी ने वार्षिक परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। फ़िलहाल यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर के प्राइवेट स्टूडेंट के लिए समय सारिणी जारी किया है। इसके तहत 1 अप्रैल से एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि पूरी परिक्षाएं ऑफलाइन मोड पे आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें…ख़ैरागढ़ से गहरा नाता, मैं ही नहीं पिता ने भी हॉस्टल में रहकर की पढ़ाई- सांसद पांडे

जहां एमए अंग्रेगी/राजनीति /इतिहास और एमएससी गणित की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक संचालित होगी। वही एमकॉम/ एमए हिंदी/अर्थशास्त्र /लोकप्रशासन की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह दोपहर 3 से 6 बजे तक एमए- समाजशात्र/संस्कृत/भूगोल/दर्शनशास्त्र /मनोविज्ञान की परीक्षा होगी।

अपना टाइम टेबल जानने के लिए क्लिक करें…..Time table

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!