Previous slide
Next slide

जालबांधा उपतहसील…नवनिर्वाचित विधायक यशोदा ने किया कार्यालय शुभारंभ, नायब तहसीलदार रश्मि दुबे आन ड्यूटी!

बांये से जनपद अध्यक्ष लीला मांडवी, विधायक यशोदा वर्मा, नायाब तहसीलदार रश्मि दुबे और कांग्रेस जिला अध्यक्ष पदम कोठारी
बांये से जनपद अध्यक्ष लीला मांडवी, विधायक यशोदा वर्मा, नायाब तहसीलदार रश्मि दुबे और कांग्रेस जिला अध्यक्ष पदम कोठारी

सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को तड़​फड़ एक्शन जारी है। कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं को पूरा करने में मुखर नजर आ रही है। वही वायदों को सही तरह से अमल में लाने के लिए प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी है। इसी कसवाट के चलते जालबांधा को उपतहसील का दर्जा मिलने के साथ ही अस्थायी भवन का चयन कर कार्यालय का शुभारंभ भी कर दिया है।

बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक यशोदा निलांबर वर्मा के हाथों कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बड़े कांग्रेसी नेताओं के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके अलावा आज से ही खैरागढ़ की नायब तहसीलदार रश्मि दुबे ने नवीन उपतहसील जालबांधा का चार्ज ले लिया है। अब लोगों को तहसील के राजस्व कामों के लिए खैरागढ़ नहीं आना पड़ेगा। अब उन्हें गांव में सब सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।

तस्वीरों में देखें…नए इतिहास का शुभारंभ

विधायक यशोदा वर्मा सहित अन्य कांगेसी नेता
बांये से जनपद अध्यक्ष लीला मांडवी, विधायक यशोदा वर्मा, नायाब तहसीलदार रश्मि दुबे और कांग्रेस जिला अध्यक्ष पदम कोठारी
नवनिर्वाचित विधायक यशोदा ने किया कार्यालय शुभारंभ
नवनिर्वाचित विधायक यशोदा ने किया कार्यालय शुभारंभ
शुभारंभ के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोग

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!