सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को तड़फड़ एक्शन जारी है। कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी घोषणाओं को पूरा करने में मुखर नजर आ रही है। वही वायदों को सही तरह से अमल में लाने के लिए प्रशासनिक कसावट शुरू कर दी है। इसी कसवाट के चलते जालबांधा को उपतहसील का दर्जा मिलने के साथ ही अस्थायी भवन का चयन कर कार्यालय का शुभारंभ भी कर दिया है।
बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक यशोदा निलांबर वर्मा के हाथों कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बड़े कांग्रेसी नेताओं के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके अलावा आज से ही खैरागढ़ की नायब तहसीलदार रश्मि दुबे ने नवीन उपतहसील जालबांधा का चार्ज ले लिया है। अब लोगों को तहसील के राजस्व कामों के लिए खैरागढ़ नहीं आना पड़ेगा। अब उन्हें गांव में सब सुविधाएं उपलब्ध हो जाएगी।
तस्वीरों में देखें…नए इतिहास का शुभारंभ