जातिगत जनगणना की मांग, ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन

ओबीसी महासभा
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते ओबीसी महासभा के सदस्य

सीजी क्रांति/खैरागढ़। ओबीसी महासभा ने राष्ट्रीय जनगणना 2021 में अन्य पिछड़ा वर्ग की जातिगत जनगणना की मांग को लेकर संभागाध्यक्ष विप्लव साहू के नेतृत्व में एसडीएम लवकेश धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में ओबीसी महासभा ने जातिगत जनगणना, एट्रोसिटी एक्ट ओबीसी के लिए लागू करने, मण्डल कमीशन की अनुशंसा को पूर्णतः लागू करने, पांचवी अनुसूची में दिये गये प्रावधान ओबीसी के लिए भी लागू करने, औद्योगिक/उद्यमिता के क्षेत्र ओबीसी के लिए अनुदान का प्रावधान करने, उच्च न्यायालय के समक्ष क्वांटिफायबल डेटा प्रस्तुत करने, छग राज्य पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के 6826 पर भर्ती के लिये जिले को इकाई मानकर विज्ञापन जारी करने की मांग की है।


इस दौरान अधिवक्ता शेखूराम वर्मा, बिरेन्द्र सिंह लोधी, उग्रसेन लोधी, उधोसिंह धुर्वे, गूंजा साहू, प्रेमलाल, विजय लहरे, ईश्वर कुंभकार सहित महासभा पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!