गजेंद्र ठाकरे ने मरार समाज के कार्यक्रम में दिखाई थी ताकत, बदले में मिली जिला KCG कांग्रेस की कमान


सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। पेशे से अधिवक्ता गजेंद्र ठाकरे को केसीजी जिला कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद उन्हे लेकर चर्चा जोरों पर है। कांग्रेस का यह निर्णय कई लोगों के लिए चौंकाने वाला साबित हुआ। गजेंद्र ठाकरे का नाम खासकर ‘सरनेम’ सुनने पर उन्हे न जानने वाले बाहरी समझ बैठे थे लेकिन गजेंद्र ठाकरे, मरार समाज के हैं। वे गंडई में मरार समाज का भव्य सम्मेलन कर सीधे सीएम भूपेश बघेल की नजरों में चढ़ गए थे। उसी का प्रतिसाद स्वरूप उन्हें जिला कांग्रेस की कमान मिली। ऐसा माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें : विक्रांत सिंह की मेहनत, काबलियत और प्रभाव के सामने लोधी-साहू ओबीसी का रंग पड़ा फिका, पढ़ें पूरी खबर

गजेंद्र ठाकरे छुईखदान बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं मरार पटेल समाज छुईखदान तहसील अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के समीप ग्राम रामपुर क्षेत्र से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वे साल्हेवारा युवक कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। साल्हेवारा समेत आसपास के वनांचल क्षेत्र में उनका प्रभाव बताया जाता है।

जिले में करीब 20 हजार मरार समाज के मतदाता है। वहीं वनांचल क्षेत्र के मूल निवासी और वर्तमान में छुईखदान में कार्यक्षेत्र होने से गजेंद्र ठाकरे का विधानसभा के बड़े भू-भाग में ठीक-ठाक जनसंपर्क है। पेश से अधिवक्ता होने के कारण अच्छे वक्ता और कानून के जानकार भी है। वहीं भाजपा के जिला संगठन में तमाम पद खैरागढ़ के लोगों को दिया गया। ऐसे में छुईखदान ब्लाक गजेंद्र पटेल को अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने क्षेत्रीय समीकरण को साधने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : विक्रांत सिंह की मेहनत, काबलियत और प्रभाव के सामने लोधी-साहू ओबीसी का रंग पड़ा फिका, पढ़ें पूरी खबर

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!