सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ थानांतर्गत दो दिन पहले स्कूल जाने के लिए निकली 16 साल की नाबालिग छात्रा संदिग्ध हालात में लापता हो गई। परिवार द्वारा पतासाजी के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग छात्रा 11 अक्टूबर की सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह घर नहीं लौटी काफी खोजबीन करने के बाद परिजनों को उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
नाबालिग छात्रा के पिता ने खैरागढ़ पुलिस थाने में अपहरण की आशंका को देखकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर छात्रा की तलाश में जुट गई है।