सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर के सिद्धार्थ पेट्रोल पंप में कर्मचारी से मारपीट और लूटपाट करने वाले आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने दुर्ग सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सोमवार 27 सितम्बर को रात में सिद्धार्थ पेट्रोल पंप में अपनी बाइक में पेट्रोल भराने के नाम पर आये तीन युवक पेट्रोल कर्मी से मारपीट कर पैसों से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए थे।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार लूटपाट में विकास ठाकुर उर्फ गोलू पिता प्रकाश ठाकुर 22 साल गंज पारा दुर्ग, रमेश साहू पिता कल्लू राम साहू 23 साल शिव नगर इंदिरा कॉलोनी दुर्ग और नवीन ओझा पिता भागीरथी ओझा 21 साल शिव नगर इंदिरा कॉलोनी दुर्ग शामिल थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटपाट के 4 हजार रुपये, बैग व बुलेट क्रमांक सीजी 07 बी.जी. 5312 जप्त किया है। लूट के बाकी पैसे को तीनों आरोपियों ने शराब पीने और अय्याशी करने में उड़ा दिए। लूटपाट के आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर सलौनी उपजेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में उप निरीक्षक सी एल जांगड़े, आरक्षक लक्ष्मण साहू, जयलाल भास्कर, कामता कोमरे एवं दुर्ग के आरक्षक अलाउद्दीन ने अहम भूमिका निभाई।