सीजी क्रांति/खैरागढ़. आगामी 15 अगस्त को 75 वें स्वाधीनता दिवस अवसर पर नगर के अंबेडकर चौक स्थित स्तंभ में 51 फीट तिरंगा फहराया जायेगा. खास बात यह है कि इस बार देश सेवा के लिये प्रतिबद्ध भारतीय महिला आर्मी के लिये तैयार हो रही ड्रिम्स एकमी की सेवाभावी बालिकाएं समारोहपूर्वक स्वाधीनता दिवस का ध्वजारोहण करेंगी . गौरतलब है कि बीते गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नगर के इतिहास में पहली बार 51 फीट तिरंगे का अनावरण किया गया था और नन्हीं बालिकाओं के द्वारा इस अवसर पर 51 फीट तिरंगा फहराया गया था . इस बार हमर खैरागढ़ हमर तिरंगा अभियान के तहत नगर में कार्यरत निर्मल त्रिवेणी महाअभियान , श्रीराम गौ सेवा समिति , शांतिदूत संस्था , इकरा फाउंडेशन , गोकुल नगर स्वयंसेवी संस्था सहित समस्त सेवाभावी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं और देशहित के लिये तत्पर नगरवासी स्वाधीनता दिवस केराष्ट्रीय पर्व पर इस आयोजन को सफल बनाने जुटे हुये हैं . स्वयंसेवियों ने बताया कि 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रात : 8 बजे अंबेडकर चौक में 51 फीट तिरंगा भारतीय महिला आर्मी के लिये तैयार हो रही सेवाभावी बालिकाओं के द्वारा फहराया जायेगा जहां कोरोना नियमों के तहत सामाजिक दूरी बनाकर नागरिकों से उपस्थिति की अपील की गई है .
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर