सीजी क्रांति/खैरागढ़. खैरागढ़ को जिला घोषित कराने की मांग को लेकर सोमवार को अधिवक्ता संघ ने मौन जुलूस निकाला। हाथों में तख्तियां लिए, अपने गणवेश में नगर में मौन जुलूस निकालकर अधिवक्ता संघ ने जिला निर्माण की मांग को बल दिया। नगर के प्रमुख चौक चौराहों से होकर निकले जुलूस में न नारे लगे, न हो हल्ला हुआ। लेकिन जिला निर्माण को लेकर उबाल और एकजुटता साफ तौर पर दिखाई दिया।
अधिवक्ताओं ने जिला निर्माण की मांग को लेकर बीते 21 दिन से जारी भूख हड़ताल के पंडाल में पहुँचकर अपना समर्थन भी दिया। मौन जुलूस के बाद अधिवक्ताओं ने खैरागढ़ को जिला घोषित करने मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम लवकेश धुर्वे को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला खैरागढ़ का हक है और उसे मिलना चाहिए। यदि सरकार ने जिले की मांग को गम्भीरता से नहीं लिया। तो संघ बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।