सीजी क्रांति/खैरागढ़। जिला निर्माण की मांग को लेकर बीते 49 दिन से अनवरत चल रहे अनिश्चिततकालीन क्रमिक भूख हड़ताल को क्षेत्र के सभी वर्गों से लगातार समर्थन मिल रहा है।
इसी क्रम में भूख हड़ताल के 49वें दिन निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा, एल्डरमेन किरण झा, जिला महामंत्री नसीमा मेमन, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल, रेशमा सोलंकी, पूजा धुर्वे, यागिनी तिवारी, नेहा उइके समेत ब्लॉक की महिला कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल के पंडाल पहुँचकर अपना समर्थन दिया और जिले की मांग को आगे बढ़ाया।