सीजी क्रांति/खैरागढ़। यादव समाज के सामुदायिक भवन के लिए आबंटित जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत गंजीपारा वार्ड के लोगों ने एसडीएम लवकेश ध्रुव से शिकायत की है। यादव समाज ने वार्ड के ही बल्लू यदु और संतोष वर्मा पर अवैध कब्जा का आरोप लगाया है। वही मामले की एसडीएम लवकेश ध्रुव से शिकायत की है। यादव समाज के अध्यक्ष शंकर यादव, मनोज यादव, धनुष, धर्मेन्द्र यादव, शिवम, आशीष सहित अन्य ने बताया कि सामुदायिक भवन के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृति मिली है। जिसके निर्माण के लिए वार्ड क्रमांक 3 गंजीपारा में शासकीय भूमि का चयन किया है। वही आरआई पटवारी के पास सीमांकन भी करवा चुके है।
यादव समाज के लोगों ने बताया है कि पिछले दिनों भवन निर्माण से पहले चयनित जमीन की साफ-सफाई के लिए गए थे। लेकिन चयनित जमीन पर घेराबंदी कर कब्जा कर लिया गया है। वही कब्जा हटाने की बात पर बल्लू यदु और संतोष वर्मा अड़ गए। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि दोनों ने समाज के लोगों के दुर्व्यवहार किया है, वही निर्माण कार्य नहीं करने देने की बात कह रहे हैं।