खैरागढ़ उपचुनाव: 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान, अब 10 में होगा दंगल!

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव
FILE PHOTO

सीजी क्रांति/खैरागढ़। विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। दो प्रत्याशियों के चुनाव मैदान से हट जाने के कारण अब 10 रणबांकुरे चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी अमरदास मन्हारे और सुनील पांडे़ ने अपना नाम वापस ले लिया है.

यह भी पढ़ें… चुनावी मैंदान में PL पुनिया की एंट्री…30 मार्च को खैरागढ़ उपचुनाव प्रचार-प्रसार की करेंगे समीक्षा

स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज अभ्यर्थियों को उनके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी तारण प्रकाश सिन्हा ने कहा कि नामांकन वापसी के अंतिम में दो अभ्यर्थियों ने अपना नाम वापस ले लिया है, शेष 10 अभ्यर्थियों को उनके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है.

प्रत्याशी का नाम पार्टी चुनाव प्रतीक चिन्ह
1. चूरण दास साहू (विप्लव साहू)फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी हीरा
2. संतोषी प्रधान गोंडवाना गणतंत्र पार्टीआरी
3. ढालचंद साहूअंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडियाकोट
4. यशोदा वर्माइंडियन नेशनल कांग्रेसहाथ
5. नरेंद्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़हल जोतता किसान
6. नितिन भांडेकरशिवसेनाएयर कंडीशनर
7. कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टीकमल
8. साधूराम धुर्वेनिर्दलीयकैंची
9. अरुणा बनाफर निर्दलीयबैटरी टार्च
10. मोहन भारतीराष्ट्रीय जनसभा पार्टीनारियल फार्म

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!