सीजी क्रांति/खैरागढ़. अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर भाजपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. शहर भाजपा मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने एसडीएम लवकेश कुमार धुर्वे को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वार्ड नं. 14 सोनेसरार में नगर पालिका द्वारा निर्मित पंप हाऊस के पास सरकारी जमीन खसरा नं. 422 में राजेश प्रजापति द्वारा झोपड़ी बनाकर अवैध कब्जा किया गया है.
इसी तरह वार्ड के सार्वजनिक मंच पर एल्डरमेन के पुत्र मोहित भोंडेकर द्वारा मंच के गेट में ताला लगाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. भाजपाइयों ने एसडीम से सोनेसरार वार्ड के पंप हाऊस के पास की शासकीय भूमि और सार्वजनिक मंच को कब्जामुक्त कराने की मांग की है. साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
इस दौरान विनय देवांगन, महेश गिरी गोश्वामी, कमलेश कोठले, शशांक ताम्रकर, कपिल बैद, चंदन गिरी गोश्वामी सहित अन्य उपस्थित रहे.
फेसबुक में डुप्लीकेट अकाउंट बनाकर ठगी कर रहे साइबर अपराधी, जाने कैसे बचें