Previous slide
Next slide

खैरागढ़: हिन्दू देवी देवताओं की फोटो वाले पटाखों पर रोक लगाने की मांग

हिन्दू देवी देवताओं की फोटो वाले पटाखों पर रोक लगाने की मांग
श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्यगण

सीजी क्रांति/खैरागढ़। दिवाली पर देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शहर के सेवाभावी संगठन श्री राम गौ सेवा समिति के सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। समिति के कमलेश रंगलानी, मारूति शास्त्री, शिवम ताम्रकार, अमन पटवा, किशन ढीमर, करण यादव सहित सदस्यों ने बताया है कि प्रतिवर्ष बार—बार निवेदन करने के बाद भी कुछ दुकानदारों द्वारा देवी—देवताओं के चित्र वाले पटाखों का विक्रय किया जा रहा है।

बीते साल भी समिति द्वारा ऐसे पटाखों का विक्रय नहीं करने का अनुरोध किया था। समझाइश और निवेदन के बाद भी इस वर्ष कुछ व्यापारियों द्वारा इस प्रकार पटाखों का बेहिचक विक्रय कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने कहा कि देवी-देवताओं के चित्र वाले पटाखों का विक्रय करते पाए जाने पर समिति इसका खुलकर विरोध करेगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!