सीजी क्रांति/खैरागढ़। टिकरापारा स्थित प्राचीन राम मंदिर में ब्रम्हालीन श्री बर्फानी दादा महाराज की पुण्य स्मृति में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजे रामसुन्दर दास, लोहारा से रामबली दास, राजनांदगांव से नरेंद्र दास, कोटमीसोनार से सर्वेश्वरदास समेत बड़ी संख्या में प्रदेशभर के साधु—संत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: काल अखण्ड रामायण के साथ हुआ। तत्पश्चात ब्रम्हालीन बर्फानी दादा के चित्रपट की विशेष पूजा की गई। इस अवसर पर प्रदेशभर से आये साधु—संतों व गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजे रामसुन्दर दास की उपस्थिति में बर्फानी दादा महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य महामण्डलेश्वर बालयोगी लक्ष्मण दास को साधु परम्परा व रीति—रिवाज के साथ श्रीराम मंदिर बर्फानी धाम आश्रम का सरवराकार महंत नियुक्त किया गया।
मंदिर प्रांगण में महंताई कार्यक्रम पूर्ण होने के बाद साधु—संतों ने विशाल भंडारा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में धर्मप्रेमी लोगों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।