सीजी क्रांति/रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जायेंगी। सरकार ने इस संबंध में यूजीसी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए निर्देश जारी कर दिया है। पढ़िए निर्देशों में क्या लिखा है।
इससे पहले हेमचंद यादव विश्वविद्यालय एक नोटिफिकेशन ने 1 अप्रैल से होने वाली MA, MSC और MCOM की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इससे साफ हो गया था कि कॉलेज के एग्जाम ऑनलाइन होने जा रहा है। अब ऑनलाइन एग्जाम को लेकर शासन स्तर पर निर्देश भी जारी हो गया है. एक दिन पहले आये सीएम भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान के बाद स्पष्ट हो गया था कि कॉलेज के एग्जाम ऑनलाइन होंगे। अव विवि एग्जाम के लिए फिर से नोटिफिकेशन जारी करेगी।