आईटीआई दुर्ग में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 11 जून तक कर सकते हैं आवेदन

file photo

सीजी क्रांति/रायपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग के लिए सत्र 2023-24 और 2023-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक cgiti.cgstate.gov.in ऑनलाइन एप्लीकेशन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। संस्था में कोपा, ड्राफ्ट्समेन मैकेनिकल, ड्रायवर कम मैकेनिक, विद्युतकार, फिटर, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, रफ्रिजरेशन एंड एयर कंडिशनिंग, स्टेनों हिन्दी, स्टेनों अंग्रेजी, टर्नर तथा वेल्डर व्यवसाय उपलब्ध है।

एक बार में अधिकतम 10 व्यवसाय और 10 संस्थाओं का चयन किया जा सकता है। आवेदन की तिथि 1 जून से 11 जून तक है। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थी की आयु 1 अगस्त 2023 को ड्रायवर कम मैकेनिक के लिए 18 वर्ष और शेष व्यवसायों के लिए 14 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। आवश्यक तथा वांछित दस्तावेजों के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!