Previous slide
Next slide

होंडा सिटी में कर रहे थे शराब तस्करी, अंतराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गंडई में गिरफ्तार, 12 पेटी गोवा शराब जब्त

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। मध्यप्रदेश की शराब को छत्तीसगढ़ में खपाने वाले दो अंतराज्यीय शराब तस्कर को पुलिस ने गंडई के नर्मदा चौक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को शक न हो इसलिए आरोपी बकायदा होंडा सिटी जैसी महंगी कार से मध्यप्रदेश की शराब छत्तीसगढ़ में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है। मध्यप्रदेश से साल्हेवारा होते हुए पहले भी छत्तीसगढ़ में शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। इस रास्ते से बड़ी मात्रा में शराब तस्कर सक्रिय हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर रवाना हुई है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर नर्मदा चौक के पास नाकाबंदी कर मध्य प्रदेश की ओर से आ रही वाहनो की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक सफेद रंग की कार क्र. सीजी 07 एन 6600 जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। पुलिस नाकाबंदी देखकर आरोपी भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें घेरेबंदी कर पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना नाम संजय वर्मा पिता ददन वर्मा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं. 12, सुपेला भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग और रोशन भट्ठ पिता तोरण भट्ठा उम्र 52 साल साकिन कुम्ही थाना बेरला जिला बेमेतरा हाल पता वार्ड नं. 15 बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया।

पुलिस ने वाहन की डिक्की से 12 पेटी गोवा कंपनी की शराब जिसमें 50-50 नग पौवा अंग्रेजी गोवा शराब कुल 600 पौवा सील बंद प्रत्येक में 180 एमएल शराब भरी हुई जुमला 108 बल्क लीटर शराब जुमला कीमती 72000 रूपए मिला। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कार और उसमें रखे शराब की पोतलों को जब्त कर लिया है।

advertisement

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!