Previous slide
Next slide

हैंडबॉल और फुटबॉल में बस्तर, फुटबॉल बालिका में दुर्ग जोन रहा प्रथम

0 आज होगा टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण और समापन

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। खैरागढ़ के फतेह मैदान में चल रहे 23 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरा दिन खेल समाप्त होने तक हैंडबॉल और फुटबॉल के परिणाम घोषित किये गए। जिसमे हैंडबॉल और फुटबॉल में बस्तर प्रथम स्थान पर और फुटबॉल बालिका में दुर्ग ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के 5 जोन क्रमशः बस्तर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा के बालक एवं बालिका खेल के तीन विधाओं में भाग ले रहे हैं जिसमें सबसे पहले अंतर-जोन लीग मैच संपन्न हुआ। टूर्नामेंट के नोडल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आज तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक हैंडबॉल बालिका 17 आयुवर्ग में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर बस्तर जोन ने 7 अंक अर्जित कर पहला स्थान बनाया, जबकि 7 अंक प्राप्त करने वाले किंतु एवरेज गोल कम करने वाले दुर्ग जोन को द्वितीय तथा 3 अंकों के साथ रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

फुटबॉल बालिका 14 वर्ष में दुर्ग 7 अंक लेकर प्रथम, बस्तर ने 6 अंकों के साथ द्वितीय तथा सरगुजा 5 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।उसी प्रकार फुटबॉल बालक 14 आयुवर्ग में शानदार 12 अंकों के साथ बस्तर प्रथम, सरगुजा 6 अंकों तथा एवरेज गोल के आधार पर द्वितीय वहीं रायपुर ने 6 अंकों के आधार पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो का परिणाम आना अभी शेष है।

आज होगा टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण और समापन

पिछले चार दिनों से खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में चल रहे राज्य शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन 4 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे से किया जाएगा। समापन समारोह भुवनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा करेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव से साथ अन्य अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का विधिवत समापन की घोषणा की जाएगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!