सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब जो छात्र पूरक आएंगे, यदि पुनर्मूल्यांकन में वे पास हो गए तो विवि प्रशासन छात्र-छात्राओं को पूरक परीक्षा फीस लौटा देगा। इसके अलावा अब परीक्षार्थियों को परीक्षा में 12 अंकों का रोल नंबर नहीं होगा। इसे कम कर सिर्फ 5 अंकों में रोल नंबर होगा। यह व्यवस्था वार्षिक और सेमेस्टर दोनों परीक्षा में लागू होगी।
हेमचंद विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का ऐसा पहला विवि बन गया है, जिसने विद्यार्थियों को यह सुविधा दी है। अभी तक पूरक परीक्षा के लिए फीस चुका देने के बाद उसकी वापसी की कोई गुंजाइश नहीं थी। न ही दूसरी विश्वविद्यालय में फीस वापस की जा रही है। विश्वविद्यालय यह फीस दो माह के अंदर विवि छात्र के खाते में वापस कर देगा।
आम तौर पर देखा गया है कि 12 अंकों का रोल नंबर होने पर विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका रोल नंबर लिखते वक्त गलती कर देते थे। इसके कारण विवि उनका परीक्षा परिणाम भी रुक जाता था। वहीं मूल्यांकनर्ताओं को भी काफी परेशानी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विवि का टैबुलेशन सॉफ्टवेयर भी ऐसी गलती होने पर नंबर फीड नहीं करता है। लिहाजा इस समस्या को देखते हुए अब 5 अंक रोल नंबर जारी करने का फैसला लिया है।