Previous slide
Next slide

सिविल हॉस्पिटल के नीचे वार्ड में बनेगा 50 बिस्तर अस्पताल, जीवन दीप समिति की बैठक में लिए कई अहम निर्णय, पढ़ें पूरी खबर

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। जिला मुख्यालय खैरागढ़ में लंबे अरसे से की जा रही 50 बिस्तर अस्पताल अब निर्णायक स्थिति में पहुच चुका है। विधायक यशोदा वर्मा और कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रस्तावित स्थल सिविल अस्पताल के नीचे वार्ड का निरीक्षण किया। नीचे वार्ड को तोड़कर यहां 50 बिस्तर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई के लिए कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि, जीवनदीप समिति के सदस्य और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिये शीघ्र 50 बेड अस्पताल भवन का निर्माण होगा। इस दौरान सिविल अस्पताल में स्थल अवलोकन के लिए आये कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से राशि स्वीकृत हो चुकी है। अभिमत लेकर शीघ्र कार्य आरम्भ करें। इसके पश्चात बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, जीवन दीप समिति के सदस्यों और अधिकारियों के साथ 50 बेड अस्पताल भवन का निर्माण हेतु स्थल का अवलोकन किया।

खैरागढ़ सिविल अस्पताल में जीवनदीप समिति की बैठक में चर्चा हुई कि सर्वप्रथम 50 बेड हास्पिटल का निर्माण सिविल अस्पताल परिसर में पुराना नीचे वार्ड को तोडकर तथा विभाग एंव अन्य संस्था से अभिमत लेने के पशचात् कार्य प्रांरभ किया जाना है। विद्युत व्यवस्था, पानी व्यवस्था मरीजों के लिए बेड सीट/तकिया/गद्दा पानी की टंकी का प्रस्ताव 10 हजार लीटर पानी टंकी, पाईप लाईन सहित राज्य से राशि कि मांग के लिए विधायक द्वारा प्रस्ताव भेजा जाना है। साथ ही दरवाजा खिडकी आदि को रिपेरिंग व रंगरोगन का भी फैसला लिया गया है।

जीवनदीप समिति की बैठक और स्थल अवलोकन में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, समाज सेवी नीलांबर वर्मा, पार्षद दीपक देवांगन, नासीर मेमन, गुलाब चोपड़ा, केशव सिंह, समीर कुरैशी एवं अन्य जनप्रतिनिधगण और प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविशंकर सत्यार्थी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले, थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास, डीएमओ बृजेश ताम्रकार, डॉ. विवके बिसेन सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री फंड से बनेगा स्टोर रूम

बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि सिविल अस्पताल हेतु कम्युटर लेने, 08 नग हैलोजन पूरे परिसर में लगाना है। नल नियमित चले इस पर भी हिदायत दिया गया। नल रिपेरिग हेतु आपरेटर मानदेय पर रखने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। दवाई क्रय हेतु राशि स्वीकृत कि गई समस्त सफाईकर्मी हेतु ड्रेस क्रय किया जाना है। मुख्यमंत्री फंड 5 लाख से स्टोर बनाना है। स्थान चयन करके/एम्बुलेंस का किराया 1100 रूपये राजनांदगांव, दुर्ग 1800 रूपये तथा रायपुर 2200 रूपये की दर पर किया गया है। साथ ही धनंवतरी मेडिकल स्टोर हेतु स्थान चयन करके अस्पताल परिसर में बनाया जायेगा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!