सीजी क्रांति/खैरागढ़। कोसारिया यादव समाज का नया जिला केसीजी में जिला स्तरीय संगठन चुनाव को लेकर विवाद शुरू हो गया। समाज के वरिष्ठ नेता गोपाल यादव, शंकर यादव, सुनील यादव, महेश यादव, आरती सूर्यकांत यादव ने बताया कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला अध्यक्ष के लिए समाज के ही कुछ पदलोलूप लोग 27 नवंबर को चुनाव होने की झूठी खबर फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। इसका खैरागढ़ कोसारिया यादव समाज घोर निंदा करता है। समाज को तोड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ प्रदेश संगठन से शिकायत की गई है। जिसके बाद इस चुनाव स्थगित करने की आदेश दिया गया है।
मतदाता सूची का प्रकाशन नही, पद पाने आनन-फानन में चुनाव की कवायद
महेश यादव ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग राजनीतिक महत्वकांक्षा की खातिर पद पाने समाज में बगैर तैयारी और सूचना के चुनाव करने का कुचक्र रच रहे हैं। इसका पूरा तहसील कोसारिया यादव समाज विरोध व्यक्त करता है। श्री यादव ने बताया कि नवगठित जिला केसीजी में चुनाव के लिए किसी भी तरह का प्रस्ताव पारित नहीं हुआ है। न पाली सर्किल से सहमति लिया गया है। इस तरह से चुनाव की भा्रमक खबर फैलाना समाजिक दृष्टिकोण से असंवैधानिक है। क्योंकि कोई भी निर्णय समाज के प्रस्ताव और सहमति से होता है। मतदाता सूची का प्रकाशन और उसके बाद चुनाव का कुचक्र रचकर खुद पाने की लालसा में चुनाव कराए जाने का षडयंत्र किया जा रहा है।