Previous slide
Next slide

सर्पदंश से दो लोगों की मौत….रात के समय की घटना, 1 की हालत अब भी गंभीर

फाइल फोटो
फाइल फोटो

कवर्धा। जिले के अलग—अलग इलाकों से सांप काटने की खबर सामने आई हैं। कुकदूर और चिल्फ़ीघाटी थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके से 2 लोग की मौत हुई हैं। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। अक्सर शाम और रात के समय सांप अपने बिल से बाहर निकलते हैं, ज्यादातर इसी टाइम पर ये घटना हुई हैं।

यह भी पढ़ें…Japan Former PM Shizo Abe Murder….जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या, भाषण देने के दौरान हुआ हमला

इसके अलावा अंबिकापुर क्षेत्र में बीते चार जुलाई की रात महिला को घर में सांप ने काट लिया था स्वजन बिना विलंब किए तत्काल महिला को लेकर उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे यहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर शिफ्ट करा दिया था।

यह भी पढ़ें…भारतीय मूल के ऋषि सुनक बन सकते है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री… करोड़पति की बेटी से की थी शादी… जानिए कौन है ऋषि सुनक और भारत से उनके क्या है रिश्ते…

बुधवार की रात महिला ने दम तोड़ दिया। एक अन्य घटना में अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम सकालो बाँधपारा निवासी महेंद्र राम की बेटी बिंदु सोनवानी 12 वर्ष को एक जुलाई को सांप ने काट लिया था। बालिका को अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया था।बुधवार की रात बालिका ने भी दम तोड़ दिया।

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!