Previous slide
Next slide

शिवनाथ नदी में डूबा छात्र….महमरा एनीकट में दोस्तों संग टहल रहा था 14 वर्षीय तुषार, पैर फिसलने से हुआ हादसा, पुलिस और गोताखोर रेस्क्यू में जुटे

सीजी क्रांति/राजनांदगांव। दुर्ग रविवार सुबह-सुबह शिवनाथ नदी से एक दर्दनाक खबर आयी है। जहां शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में एक मासूम डूब गया। अभी तक बच्चे का पता नहीं लगाया जा सका है। मौके पर जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, पंचशील क रहने वाले तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी आया था।

यह भी पढ़ें…IPS दिपांशु काबरा का ट्वीट….​वीडियो शेयर कर लिखा— ‘लाइफ इज सो अन्प्रीडिक्टबल’, 48 घंटे में ही 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज!

पांचों दोस्त महमरा एनीकट के ऊपर टहल रहे थे। यूं कहें तो एनीकट पार कर रहे थे। तभी तुषार का पैर फिसला और वह नीचे नदी में गिर गया। बचे 4 दोस्तों ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाते रहे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं है। घटना देख एक दोस्त घर लौट गया बचे तीन दोस्त बचाने का प्रयास करते रहे। घटना दुर्ग स्थित महमरा डेम का है।

यह भी पढ़ें…पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी का हुआ निधन, मेदांता अस्पताल में चल रहा था इलाज

खबर लगते ही मौके पर गोताखोर, SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में खोजबीन किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पंचशील नगर दुर्ग निवासी तुषार साहू 14 वर्ष पिता भागवत साहू अपने पांच दोस्तों के साथ महमरा एनीकेट घूमने आया हुआ था। तुषार एनीकेट में उतरकर पार होने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें…Watch Video…विराट कोहली ने भारत बनाम इंग्लैंड टी—20 के दौरान शानदार डांस किया और जीत लिया दर्शकों का दिल

तुषार दुर्ग स्थित चंद्रशेखर आज़ाद स्कूल में क्लास आठवीं का छात्र है। इसके पिता वाहन चालक है जो उड़ीसा लेकर वाहन गए हुए है। तुषार के नदी में गिरने की जानकारी लगने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल खोजबीन किया जा रहा है।

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!