सीजी क्रांति/मोहला-मानपुर। पूरी दुनिया में सिर्फ भारत में ही जाति-पाति की व्यवस्था है, यह अजीब है जिसने भाईचारा को बिगाड़ा। इसके कारण आरक्षण, ऊंच-नीच, अगड़ा-पिछड़ा, भेदभाव आदि ने जन्म लिया। यह बातें जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू ने बंजारी महाराष्ट्र सीमा के पास में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के आयोजन में कहा। मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित विप्लव साहू, विचारक और सहकारिता सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव, साथ में जयबुन निशा शेख उमरेड, हर्षलता भैसारे नगर अध्यक्ष कोरची महाराष्ट्र, डॉ स्वप्निल हीरा राउत बेतकाठी, संतोष कोशरिया दुर्ग, गौतमदास साहू भिलाई, महेंद्र साहू मानपुर और एमडी वाल्डे राजनांदगांव ने शिरकत किया।
विप्लव साहू ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा भारत की है लेकिन जाति-धर्म, वर्ण और निम्न दर्जे की राजनीति ने समाज को बांट दिया है। इसके कारण भेदभाव की संकीर्ण मानसिकता ने जन्म लिया, जिससे आज हर कोई गहरे ढंग से प्रभावित है. संविधान ने नियम के तौर पर भले ही सबको समान कर दिया हो किन्तु व्यवहारिक और भौतिक स्तर पर अभी बहुत बदलाव बाकी है। संविधान ने धर्म, पंथ, उपासना, प्रार्थना, अभिव्यक्ति, प्रेम-विवाह, रहन-सहन, निवास आदि की स्वतंत्रता दी है लेकिन जातियों और विचारों में विभाजित समाज की कट्टरता ने इस पर पानी फेर दिया है. अब हमें प्रगतिशील और सभ्य समाज के निर्माण लिए शिक्षा, उदारता और समान नियम का सख्ती से पालन करना होगा। इस हेतु राज्य के साथ ही नागरिकों को भी संविधान का अध्ययन और वाज़िब पालन करते हुए अपने अधिकार और कर्तव्यों को निभाने की जरूरत है।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर