Previous slide
Next slide

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में खैरागढ़ चैंपियन, सर्वाधिक 12 खिताबों पर कब्जा

सीजी क्रांति/खैरागढ़। रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तीसरे और अंतिम दिवस भी जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के नाम रहा। केसीजी के प्रतिभागी कुल मिलाकर 12 श्रेणियों में विजेता की ट्राफी अपने झोली में डाल चुके है। इस उपलब्धि के साथ खैरागढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में सर्वाधिक खिताब के साथ प्रथम स्थान पर आकर प्रतियोगिता का ओवर-आल चैम्पियन बन चुका है। कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर ने इस उपलब्धि पर कोच और मार्गदर्शक अधिकारियों सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा है कि—यह प्रदर्शन नवगठित जिला के युवाओं में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाला है।”

विजेता टीम के खिताब की श्रेणियां
जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने इस प्रतियोगिता में अन्य सभी जिले को पछाड़ते हुए लोकगीत, तबला, सुआ, करमा, चित्रकला, एकांकी नाटक और हारमोनियम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही खो-खो और लोकनृत्य में द्वितीय एवं भरतनाट्यम और बांसुरी में तृतीय स्थान तथा बस्तरिहा नृत्य में चतुर्थ स्थान मिला है।

इन कलाकारों के प्रदर्शन ने खैरागढ़ को बनाया चैंपियन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वालों में लोकगीत में हितेंद्र व साथी, एकांकी नाटक में तन्मय व साथी, सुआ में डिकेश्वरी व साथी, करमा में शिवचरण खुसरो व साथी, चित्रकला में रचना मरकाम, हारमोनियम में सागर मिश्र और तबला में राम भवसार। इसी प्रकार द्वितीय स्थान में रहे- लोकनृत्य में टेकराम व साथी, खो-खो में उमेश व साथी। इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर बांसुरी में मोतीलाल भिमटे और भरतनाट्यम में सम्राट चौधरी रही तथा चतुर्थ स्थान पर बस्तरिहा नृत्य में प्रज्ञा व साथी ने इनाम अपने नाम किया।

खेल नोडल, सहायक और दल प्रभारी की रणनीति काम आई
सफल प्रदर्शन में इस प्रतियोगिता के दौरान खेल नोडल अधिकारी कन्हैय्या पटेल, सहायक वैद्यनाथ वर्मा सहित सभी दल प्रभारियों क्रमशः ताजूखान गोरी, जनकलाल साहू, प्रियंकेश कश्यप, निधि साहू, रोशनी रावटे और नादेश्वरी जोशी के द्वारा बनाई गई रणनीति और दिए गए टिप्स मैदान और मंच पर उपयोगी साबित हुआ।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!