रायपुर. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच महासमुंद पुलिस ने फॉर्म हॉउस में चल रहे एक बड़े जुआ फड़ का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों से 41 लाख से अधिक नगदी के साथ 1 करोड़ रूपये से अधिक सामान जप्त कर जुआ एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है. मिली जानकारी अनुसार थाना तेन्दूकोना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सम्हर स्थित नेचर बास्केट फार्म हाऊस में जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिलने के बाद एसपी प्रफल्ल ठाकुर ने साइबर सेल महासमुंद और तेन्दूकोना थाना की संयुक्त पुलिस टीम को जुआरियों को पकड़ने के लिये निर्देशित किया.
पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में की जुआरियों पर कार्रवाई
बताया गया कि नेचर बास्केट फार्म हाऊस में जुआ खेल रहे जुआरियों ने शातिराना अंदाज में अपने महंगे वाहनों को जुआ फड़ से काफी दूर खड़ा किया था और पुलिस आने की सूचना देने के लिये रास्ते में अपने गुर्गो को भी लगा रखा था. जिसके कारण पुलिस टीम को जुआरियों की धरपकड़ में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस टीम फ़िल्मी स्टाइल में अलग-अलग वाहनों से फॉर्म हाउस तक पहुंची, जिसके बाद नेचर बास्केट फार्म हाऊस की घेराबंदी कर 11 जुआरियों को पकड़ने में सफल रही.
इन अधिकारी और जवानों की रही अहम् भूमिका
महासमुंद में इस बड़े जुआ फड़ को पर्दाफाश करने अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं SDOP बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व थाना प्रभारी तेन्दूकोना हर्ष धुरंधर, सउनि विजय मिश्रा, प्रआर श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, मिनेश ध्रुव, प्रेमलाल कर, भुनेश्वर टण्डन आर. रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, पीयूष शर्मा, दिनेश साहू, देव कोसरिया, शैलेन्द्र ठाकुर, संदीप भोई, ललित यादव, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, विरेन्द्र नेताम, राजकुमार रात्रे, किशोर साहू, कमल जांगडे, त्रिलोक ठाकुर, रवि बरिहा, दुर्गा प्रसाद दीवान, लितक ठाकुर, इन्द्रजीत ठाकुर, मीरा यादव ने अहम भूमिका निभाई.