Previous slide
Next slide

मंत्री के नाम पर ठगी….व्हाट्सएप डीपी में मंत्री सिंहदेव की फोटो लगा अधिकारियों, कर्मचारियों से ठगी की कोशिश, थाने में शिकायत दर्ज

TS Singhdeo
File Photo

रायपुर। स्वास्थ्य, पंचायत और वाणिज्यिक कर मंत्री टीएस सिंहदेव की फ़ोटो व्हाट्सएप डीपी में लगाकर अधिकारियों, कर्मचारियों से ठगी करने का मामला सामने आया है। सिंहदेव के कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने इसकी शिकायत गुरुवार को सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।

शिकायत के मुताबिक, सोशल मिडिया (वाट्सअप) के माध्यम से मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम एवं उनकी फोटो का दुरूपयोग करते हुए दो फर्जी मोबाइल नंबर से फोन मैसेज के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर उनसे छल करने का प्रयास किया गया।

दरसअल कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाईल नम्बर 7976620188 एवं 8369687927 तथा अन्य संभावित नम्बरों से वाणिज्यिक कर विभाग के विभिन्न अधिकारियों / कर्मचारियों के मोबाईल फोन पर वाट्सअप मैसेज किया गया है, जिसमें उनसे अमेजन-पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर रकम की ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। इस शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!