सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बिजली विभाग के इंजीनियर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके हाथ पीछे से बंधे हुए थे। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि फोरेंसिक विभाग ने मौत की वजह मौत की वजह फांसी बताई है। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कही है।
पूछताछ पता चला है कि इंजीनियर ऑफिस में गुमसूम रहता था। घर में भी वह खुद को कमरे में बंद रखता था। लिहाजा वह डिप्रेशन में था। यह बात फिलहाल सामने आई है। बुधवार शाम को जब परिवार वालों ने उसे बुलाया और वो नहीं बोला तो अंदर देखने पर वो फांसी में लटका मिला।
घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रतीक साहू (30 वर्ष) सीएसपीडीसीएल रायपुर में जेई के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को उन्होंने अपने आवास पर पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मोहन नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उन्हें उतरवाकर अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता भी बिजली विभाग रायपुर डंगनिया में इंजीनियर हैं।