सीजी क्रांति/खैरागढ़। शहर के टैंपो स्टैंड स्थित एक फल—मनिहारी की दुकान में देर रात जोरदार धमाका हो गया। धमाके से पूरा दुकान क्षतिग्रस्त हो गया, वही दुकान का सारा माल जलकर खाक हो गया।
धमाका इतना जबरदस्त था कि दुकान का छप्पर उड़ गया और तकरीबन 20 फीट तक दूर जाकर गिरा। जबकि दुकान की दीवार भी ढह गई। धमाके की वजह से अगल—बगल के दुकानों को भी हल्की क्षति पहुंची है। गनीमत रही कि मौके पर लोगों की सूझबूझ और प्रशासनिक तंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि धमाका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दरअसल, टैंपो स्टैंड में शिव वर्मा की फल और मनिहारी की एक दुकान है। जिसमें गुरूवार देर रात धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो दुकान शोलों में तब्दील हो चुकी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। वही नगर पालिका से पानी टैंकर बुलाया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया। वरना भीषण हादसा हो सकता था। सूत्रों की मानें तो हादसे के समय संचालक दुकान पर ही मौजूद थे। वही उन्हें हल्की चोट आने की भी बात सामने आ रही है।
हादसा, शरारत या फिर साजिश?
दुकान में धमाके की बात किसी को नहीं पच रहा है। क्योंकि छोटे—मोटे धमाके में दुकान की ऐसी दुर्दशा नहीं होती। यहीं वजह है कि लोगों को घटना को लेकर संदेह हो रहा है। क्योंकि जिस हिसाब से दुकान क्षतिग्रस्त हुआ है। उस लिहाज से धमाका मामूली नहीं था। क्योंकि दुकान की दीवारें गिर गई, छप्पड़ उड़ गया और देखते ही देखते पूरा दुकान जलकर खाक हो गया। इससे एक ही सवाल उठ रहा है, हादसा, शरारत या फिर साजिश?
धधक जाती पूरी दुकानें
गुरूवार रात करीब ढाई बजे धमाके के बाद लोग जग गए। वह समय रहते पुलिस को सूचना दी। फिर नगर पालिका की मदद से लोगों ने आग पर काबू पा लिया। वरना हादसा हो सकता था। क्योंकि जिस दुकान में धमका हुआ है, वह सबसे किनारे में स्थित है। लेकिन उससे लगे हुए करीब दर्जनभर दुकान है। जहां मनिहारी, किराना कपड़ा सहित अन्य दुकानें संचालित होती है। आग फैलती तो ये दुकानें भी चपेट में आ जाती।